Lok Sabha Election 2024: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) पर तीखा हमला करते हुए, कोम्पेला माधवी लता (kompella madhavi latha) , जिन्हें पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के लिए हैदराबाद सीट से मैदान में उतारा है, उन्होंने (kompella madhavi latha) कहा कि निर्वाचन क्षेत्र को इतना उपेक्षित किया गया है कि यहां बड़े पैमाने पर गरीबी और शैक्षणिक स्थिति है।