Loksabha Elections 2024: BJP में शामिल होने के बाद Rohan Gupta बोले- “सनातन पर चुप रहने को कहा”

Rohan Gupta Resigns: बीजेपी (bjp) में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता (rohan gupta) कहते हैं, ”कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में ‘राम’ है, उन्होंने हमसे (rohan gupta) कहा कि जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तो चुप रहो… देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन (india alliance) बनाया गया था लेकिन ‘देश विरोधी ताकतें’ को इसमें शामिल किया गया था.

ऐसी क्या मजबूरी है कि जिस केजरीवाल (arvind kejriwal) पर खालिस्तानियों से जुड़े होने का आरोप था, आज वे उनका समर्थन कर रहे हैं?”

और पढ़ें