Top News Today: देश में आज दूसरे चरण के लिए मतदान (election voting) हो रहा है. देश के 13 राज्यों में 88 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, इनमें पूर्णिया (purnia lok sabha seat) भी शामिल है. पप्पू यादव (pappu yadav) , सुधा मूर्ति (sudha murthy) , अरुण गोविल (arun govil) समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट. पीएम मोदी (pm modi) ने जर्मनी की पीएम मेलोनी से बात की. बिहार में हादसे (bihar hadsa) के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. आरती सिंह (aarti singh) की शादी में पहुंचे मामा गोविंदा (govinda) . केजरीवाल (arvind kejriwal) की हेल्थ टेस्ट के लिए बनी 5 डॉक्टर की बेंच. वीडियो में देखें दिनभर की सारी बड़ी खबरें.