Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में अगर उत्तरप्रदेश की बात ना हो तो लोकसभा (lok sabha chunav) अधूरा रह जाएगा… जहां बीजेपी (bjp) इस बार भी सत्ता में आने के लिए अपना पूरा दम लगा रही है तो,,,,विपक्ष (opposition party) में भी इस बार पीछे नहीं है…. भाजपा (bjp) को हराने के लिए सारा विपक्ष इस बार एकजुट हो गया है…. जैसे किसी भी पॉलिटिकल चर्चा यूपी (up politics) के बगैर अधूरी है वैसे ही यूपी के इन नेताओं के बिना चुनाव कुछ अधूरा सा लग रहा है … बात करें सोनिया गांधी (sonia gandhi) की ….वारुण गांधी (varun gandhi) और ऐसे ही कई और नेताओं की…तो ये नेता इस बार चुनाव (2024 election) नहीं लड़ रहे हैं….एक तरफ कुछ नेता जेल में हैं तो कुछ नेता (mukhtar ansari) दिवंगत हो चुके हैं..