कांग्रेस नेता और पूर्णिया से लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के “INDIA और NDA” वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आप जो प्रवचन दे रहे हैं, NDA और INDIA का सीट तो बहुत है तो देश में यही चर्चित क्यों है?… पप्पू यादव ने आगे कहा कि ये सीट मेरी वजह से इतनी चर्चा में है क्योंकि यहां की जनता मुझे बिना मजहब के प्यार दे रही है।