Amethi Lok Sabha Chunav: हर बार वैसे को चुनाव बीजेपी vs कांग्रेस (BJP vs Congress) होता है लेकिन इस बार का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) कुछ अलग है… इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का सबसे चर्चित मामला तो बीजेपी vs इंडिया गठबंधन (BJP vs India Alliance) है लेकिन इसके अलावा जो चुनावी माहौल में ट्रेंड कर रहा है वो है गांधी परिवार….राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी चुनाव यात्रा खत्म कर चुके हैं तो वहीं दूसरे गांधी यानी कि वरुण गांधी (Varun Gandhi) का बीजेपी ने इस बार पीलीभीत सीट (Pilibhit Seat) से टिकट काट दिया है… यूपी की बात करें तो चुनाव चाहे लोकसभा (Lok Sabha) का हो या विधानसभा का…यहां अमेठी की सीट (Amethi Lok Sabha Seat) हमेशा से हॉट रही है। इसकी बड़ी वजह यहां से गांधी-नेहरू परिवार का नाता .. अमेठी (Amethi) में अब तक गांधी परिवार के चार लोग चुनाव हार चुके हैं। दो गांधी चुनाव हारने के बाद अमेठी (Amethi) लौट नहीं सके थे, लेकिन संजय गांधी (Sanjay Gandhi) पहला चुनाव हारने के बाद भी अमेठी (Amethi) से लड़े और जीते।