Lok Sabha Election 2024: देश में चुनाव (election 2024) की लहर चल रही है, हर तरफ झंडे, पोस्टर, नेता, कार्यकर्ता आपको नजर आएंगे. इनके अलावा अगर कुछ देख पाएंगे तो वो हैं चुनावी फिल्में (election movies). देश में हर कोई चुनावी (election 2024) माहौल में अपने-अपने हिस्से का काम कर रहा है. तो बॉलीवुड (bollywood) ने सोचा कि हम क्यों पीछे रहे, इसलिए बॉलिवुड भी अपनी उन फिल्मों के साथ तैयार है जो कहीं न कहीं चुनाव (lok sabha election) से या देश की राजनीति से ताल्लुक रखती हैं. अब इस सवाल का जवाब कोई नहीं जानता कि मूवी मेकर्स ऐसी फिल्मों के लिए चुनाव (election) आने का इंतजार करते हैं या ऐसी फिल्में (movies on election) विशेष रूप से माहौल बनाने के लिए ऐसे टाइम पर रिलीज की जाती हैं…..