Election 2024: बशीरहाट से TMC को टक्कर देंगी Sandeshkhali Kand की पीड़िता Rekha Patra | West Bengal

Election 2024: बीजेपी (BJP) ने बशीरहाट से रेखा पात्रा (Rekha Patra) का नाम घोषित किया है। रेखा पात्रा संदेशखाली कांड (Sandeshkhali Kand) की पीड़ितों में शामिल में हैं। TMC ने नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की जगह नसीरुल इस्लाम का उतारा है। 2019 में बशीरहाट से फिल्म अभिनेत्री नुसरत (Nusrat Jahan) जहां जीती थीं। पीएम (PM Modi) मोदी ने रेखा पात्रा (Rekha Patra) से फोन पर की बात। पीएम मोदी (PM

Modi) ने रेखा पात्रा (Rekha Patra) शक्ति स्वरुप बताया है।

और पढ़ें