Lok Sabha : लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के बाद बीजेपी (bjp) सांसद ओम बिरला (om birla) को लगातार दूसरी बार स्पीकर (lok sabha speaker) चुन लिया गया है…बीजेपी (bjp) ने स्पीकर पद को अपने पास रखा तो… विपक्ष इसे लेकर जमकर हंगामा किया… और डिप्टी स्पीकर (lok sabha deputy speaker) की मांग करने लगा… बीजेपी (bjp) नहीं मानी तो ओम बिरला (om birla) के खिलाफ कांग्रेस (congress) ने स्पीकर पद के लिए प्रत्याशी भी उतार दिया…हालांकि बाद में विपक्ष ने वोटिंग की मांग नहीं की तो … ध्वनि मत से ओम बिरला (om birla) को स्पीकर चुन लिया गया…लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद अब भी खाली है…और अब उसके लिए सियासत तेज हो गई है…
