Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) और कांग्रेस (congress) के बीच गठबंधन (sp congress alliance) हो गया है। सपा और कांग्रेस (congress) के लिए अगली चुनौती प्रचार अभियान के लिए जमीन पर समन्वय सुनिश्चित करना और लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में एक-दूसरे को वोट ट्रांसफर करना होगा। स्थानीय नेताओं ने कहा कि उन्हें अभी तक शीर्ष से कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि गठबंधन (congress sp alliance) जमीन पर कैसे काम करे। सपा (samajwadi party) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मतदाताओं को यह संदेश देने के लिए संयुक्त बैठकें आयोजित करनी होंगी कि दोनों पार्टियां भाजपा (bjp) को हराने के लिए पूरी तरह से एकजुट हो गई हैं।