Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(nitish kumar) लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election) से पहले विपक्षी दलों को एकजुट(opposition unity) करने में जुटे हुए हैं… विपक्षी एकजुटता की कवायद में जुटे नीतीश(nitish kumar bihar) को बिहार में महागठबंधन से ही झटका लग गया है… महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी(jita ram manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने नीतीश कुमार और महागठबंधन का साथ छोड़ने का ऐलान किया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में मांझी की पार्टी ने क्यों छोड़ा है नीतीश का साथ… और इसका बिहार(bihar) की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा…