Lok Sabha Election 2024: देशभर में इन दिनों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर सियासत तेज हो गई है…ये चुनाव सात चरणों में संपन्न होना है… सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा (Candidate List 2024) करनी शुरू कर दी है… टिकट देने के मामले में बीजेपी (BJP) सबसे आगे चल रही हैं… 24 मार्च को बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है… इस लिस्ट के आने के बाद से हिमाचल (Himachal Pradesh) की सियासत तेज हो गई है…वजह है मंडी सीट (Mandi Lok Sabha) से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की उम्मीदवारी… तो आइए सीट और सियासत के इस एपिसोड में जानते हैं मंडी सीट (Mandi Seat) का जातीय समीकरण के बारे में…