पंडित नेहरू, विजया लक्ष्मी पंडित, वीपी सिंह, छोटे लोहिया, अतीक अहमद हो या केशव प्रसाद मौर्य… इन सभी को फूलपुर सीट ने लोकसभा तक पहुंचाया है और अब 2024 से पहले एक बार फिर से इस सीट की चर्चा शुरू हो गई है। कौन चुनाव लड़ेगा ये तय नहीं है लेकिन कौन-कौन मिलकर चुनाव जिता सकते हैं ये सभी पार्टियों को अच्छे से पता है… इस वीडियो में बात करेंगे कि कैसे मिलती है फूलपुर में जीत… और किन जातियों का है यहां पर दबदबा…