LIVE Bareilly Violence News : उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर 2025 को नमाज के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद शहर में शांति तो बहाल हो गई है, लेकिन भारी पुलिस बल तैनात है। इस घटना के पीड़ितों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार (4 अक्टूबर) को बरेली जाने वाला था। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय कर रहे थे, जिसमें सांसद इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, हरेंद्र मलिक और मोहिबुल्लाह जैसे प्रमुख नेता शामिल थे।