मूसेवाला केस में पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि…… सलमान खान को मुंबई में उनके घर के बाहर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मारने का प्लान था… सलमान खान हर सुबह साइकलिंग के लिए निकलते है…… और उसी दौरान उनके मर्डर का प्लान बनाया….. शूटर ने हॉकी स्टिक में ऑटोमेटिक पिस्टल लगाई थी…. ताकि किसी को शक ना हो….