Ghaziabad news: जज के साथ हुई बदसलूकी तो पुलिस ने वकीलों पर भांजी लाठियां, कई घायल!

Ghaziabad news: गाजियाबाद कोर्ट में एक ऐसा वाक्या समाने आया है जिसने न्यायपालिका को सकते में डाल दिया, यहां वकीलों की जिला जज से ही नोकझोंक हो गई। मामला इतना बिगड़ा की जिला जज ने तत्काल पुलिस बुला ली। पुलिस ने तो मामला संभालने का प्रयास किया, लेकिन तभी ऐसे हालात बिगड़े की पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी।