Lawrence Bishnoi News: हाल ही में एनसीपी (अजित पवार) नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या (baba siddique death) में भी अनमोल (anmol bishnoi) का नाम सामने आया था। उसपर आरोप है कि अनमोल ने सिद्दीकी (baba siddique) पर गोली चलाने वाले आरोपी से बात की थी। एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सलमान खान मामले में चार्जशीट में अनमोल की पहचान एक वांछित आरोपी के रूप में की गई थी जिसके बाद रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। अधिकारी ने कहा, “रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ महीने पहले हमसे संपर्क किया और हमें अनमोल की अमेरिका में मौजूदगी के बारे में अलर्ट किया।” इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार सदफ मोदक और मोहम्मद थावेर की रिपोर्ट से जानें सब कुछ.