Anmol Bishnoi News: अनमोल बिश्नोई (anmol bishnoi) कौन है जिसकी चर्चा सलमान खान के बाहर फायरिंग (salman khan house firing) और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (baba siddique death) को लेकर हो रही है। पुलिस को दोनों मामलों में कथित तौर पर अनमोल बिश्नोई (anmol bishnoi) का ही हाथ लग रहा है। लॉरेंस बिश्नोई तो इस समय गुजरात की साबरमती जेल (lawrence bishnoi sabarmati jail) में बंद है। ऐसे में इन मामलों में अनमोल बिश्नोई (anmol bishnoi) शामिल है, बता दें कि पुलिस ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख इनाम भी रखा है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। पुलिस को अब इन दोनों मामलों में अनमोल बिश्नोई की तलाश है।