बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने बिहार की राजनीति को उथल-पुथल कर रखा है… तेज प्रताप के द्वारा पिछले कुछ दिनों में किये कार्य आरजेडी से सीधे तौर तकरार के संकेत दें रहे हैं…. आरजेडी बिहार प्रमुख जगदानंद (Jagdanand) से तकरार के बाद उन्होंने एक छात्र परिषद का गठन किया है…इसके बाद उनके बगावती सुर और तेज हो गए हैं…. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में तेजप्रताप ने अब ऐसा क्या कर दिया है जिससे एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गई है……
