राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और चारा घोटाले के तीन मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद सज़ा काट रहे लालू यादवने इस मामले की सुनवाई कर रहे जज से आग्रह किया हैं कि होली के पहले फ़ैसला सुना दें. फ़िलहाल लालू राँची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं ।जेल में मकर संक्रांति का चूड़ा-तिलकुट खा चुके लालू यादव को अब होली की चिंता सता रही है। लालू को
डर है कि कहीं इस पर्व को भी सलाखों के पीछे ना मनाना पड़ जाए। लालू चाहते हैं कि उनके ऊपर चल रहे केसों का निपटारा जल्द हो और वह परिवार के साथ होली मनाएं। इस बावत गुरुवार (15 फरवरी) को उन्होंने सीबीआई जज से दरख्वास्त की और कोर्ट से जल्द फैसले का अनुरोध किया। कोर्ट में मौजूद वकीलों के मुताबिक दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू ने सीबीआई जज से गुहार लगाई और कहा कि सर होली से पहले सुनवाई कर दीजिए, कम से कम हमलोग होली तो मना पाएंगे। जज शिवपाल सिंह ने लालू को आश्वासन दिया किय जल्द ही उनके केस की सुनवाई होगी।
… और पढ़ें