इस दमदार एपिसोड में Express Cafe Podcast पर हम बात कर रहे हैं बिहार की राजनीति के सबसे बड़े किरदार लालू प्रसाद यादव और उनकी राजनीति की। हमारे साथ हैं नलिन वर्मा, जो गोपालगंज से रायसीना रोड किताब के सह-लेखक हैं और इस एपिसोड में लालू यादव के जीवन के कई अनसुने किस्से शेयर कर रहे हैं, अगर आप बिहार की राजनीति, लालू यादव की विरासत और आरजेडी के इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो यह एपिसोड ज़रूर देखें।