अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर लालू की यह दीवानगी ही है जिसने उन्हें एक बार फिर मंच से हेमा की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। दरअसल बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को हेमा मालिनी का एक डांस कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे। कार्यक्रम में उन्होंने न सिर्फ हेमा की खूब तारीफ की बल्कि हेमा के लिए अपने प्यार का इज़हार भी कर दिया।
हेमा मालिनी के नृत्य कार्यक्रम में हेमा के मंच पर आने से पहले लालू ने भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने हेमा की तारीफों के पुल बांध दिए। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हेमा मालिनी जी के नाम पर ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा है। हेमा जी को नहीं पता कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं। लालू ने आगे कहा कि दुनिया भर में हेमा जी को आदर के साथ जाना जाता है। वह हेमा जी का प्रदर्शन देखकर बिल्कुल रोमांचित हो गए। लोग कहते हैं बिहार मत आना, लेिकन हेमा जी ने पटना में आकर सभी मिथों को तोड़ दिया है। शैतान-बदमाश तो सब जगह रहते हैं। लालू के भाषण के बाद जब हेमा मालिनी मंच पर अपनी प्रस्तुति देने आईं तो किसी की नज़र उनसे नहीं हट रही थी। यह पहला मौका नहीं है जब लालू ने हेमा के बारे में कुछ बोला हो। इससे पहले भी लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बना देंगे।
… और पढ़ें