Umesh Pal Case: Ashraf Ahmad के साले के गुर्गे Lalla Gaddi ने किया Surrender

Lalla Gaddi Surrender: उमेश पाल मर्डर केस(umesh pal murder case) को लेकर पुलिस काफी चौकसी बरत रही है. इसी बीच एनकाउंटर में शामिल गुर्गो ने सरेंडर करने शुरू कर दिया है. हालही में Ashraf ahmad के साले के गुर्गे लल्ला गद्दी(lalla gaddi surrender) ने बीच सड़क पर सरेंडर कर दिया है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले टाइम काई सारे खुलासे होंगे.