Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)में बंदरों के आतंक से गन्ने की फसल को बचाने के लिए किसानों ने एक अनूठा तरीका अपनाया है। ग्रामीणों ने बंदरों(monkey destroying crops) को डराने के लिए रीक्ष की costume का इस्तेमाल किया। बता दें कि बीते कुछ समय से सभी किसान फसल ख़राब(farmers protest) होने से काफी परेशान थे। किसानों के अनुसार उन्होंने सरकार से मदद की गुहार भी लगायी थी जिसकी सुनवाई नहीं हुई।