Ladakh Tank Accident: जिस T-72 टैंक के साथ जवान प्रैक्टिस कर रहे थे, क्या है खासियत, कैसे बह गया?

Ladakh Tank Accident: लद्दाख के न्योमा-चुशूल इलाके में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास श्योक नदी का जलस्तर बढ़ने से सेना के 5 जवान बह गए। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सेना के जवान मिलिट्री एक्सरसाइज के बाद देर रात T-72 टैंक से लौट रहे थे। मिलिट्री टैंक ईस्टर्न लद्दाख के सासेर ब्रांगसा में श्योक नदी पार कर रहा था, तभी पानी का लेवल अचानक बढ़ गया और जवान

टैंक सहित नदी में डूबने लगे।

और पढ़ें