कूनो नेशनल पार्क में जल्द और 12 चीते नजर आएंगे…साउथ अफ्रीका से इन चीतों को लाने के लिए विमान उड़ान भर चुका है… 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे चीतों को लेकर यह विमान ग्वालियर लैंड करेगा…इन चीतों के साथ वेटरनरी डॉक्टर और एक्सपर्ट लारेल उसी विशेष विमान के साथ आएंगी… जानिए उनके स्वागत के लिए क्या है विशेष तैयारी…
