Kumbh Mela 2025: योगी सरकार को महाकुंभ से होगी बड़ी कमाई, लागत सुन हो जाएंगे हैरान

Kumbh Mela 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेला महाकुंभ (kumbh mela) की शुरुआत हो चुकी है… यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में पहले दिन करीब 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है… इस महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है… इस बार का कुंभ मेला 4 हजार हेक्टेयर में लगाया गया है… करीब 12 साल

में एक बार होने वाले इस महाकुंभ के लिए 7 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है… मगर इससे यूपी सरकार को होने वाली कमाई का आंकड़ा हैरान करने वाला है…यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बताया था कि…साल 2019 में जब प्रयागराज में अर्धकुंभ का आयोजन हुआ था तो… उससे 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान आया था… उस मेले में 24 करोड़ लोग आए थे … इस मेले में करीब 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है…ऐसे में यूपी सरकार इस कुंभ से बड़ी रकम कमा सकती है… इस बीच ये सवाल तो आपके मन आ ही रहा होगा कि…आखिर सरकार इस मेले से कैसे कमाई करने वाली है…और कैसे… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इन्ही सभी सवालों के जवाब…

और पढ़ें