Actor बनने के लिए घर से भाग मुंबई आए थे KRK, सलमान, शाहरुख से लिया था पंगा | Story of KRK

Story of Kamal Rashid Khan: कमाल आर खान यानी केआरके….इस वक्त मुश्किल दौर में है….एक विवादित बयान उनके गले की फांस बन गया है….सोमवार को केआरके को गिरफ्तार किया गया…केआरके और कंट्रोवर्सी का पुराना नाता है..आज आपको केआरके की कहानी दिखाएं..कैसे घर से भागकर आया एक लड़का मायानगरी में आकर बड़े-बड़े फिल्मी सितारों से टकराने लगा.