Mukhtar Ansari News: एक तरफ मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) का गैंग तो दूसरी तरफ बृजेश सिंह (brajesh kumar) का गैंग. दोनों के बीच कोयला रेलवे के ठेके को लेकर वर्चस्व की जानलेवा जंग शुरू होती है. कहते हैं बृजेश (brajesh kumar) ने लोहे के स्क्रैप से काले कारोबार की शुरुआत की और फिर कोयला शराब से लेकर जमीन, रियल स्टेट और रेत के धंधे में हाथ आजमाता चला गया. सुनिए मुख़्तार अंसारी (mukhtar ansari) के वकील रहे दीपक शर्मा (deepak sarma) ने क्या कहा?