Krishna Janmabhoomi Case: सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने कहा कि याचिका में उठाए गए मुद्दे ( krishna janmabhoomi vivad) पहले से ही अदालत के समक्ष विचाराधीन हैं। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि (krishna janmabhoomi) – शाही ईदगाह मस्जिद विवाद (shahi eidgah masjid) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शाही ईदगाह ( shahi eidgah) मस्जिद को हटाने वाली याचिका खारिज कर दी है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (allahabad high court) के उस आदेश के खिलाफ अपील खारिज कर दी, जिसमें मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद ( shahi idgah masjid mathura ) स्थल को कृष्ण जन्मभूमि के रूप में मान्यता देने की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट का कहना (supreme court verdict) है कि याचिका में उठाए गए मुद्दे पहले से ही अदालत के समक्ष विचाराधीन हैं।
