ममता बैनर्जी की फेसबुक पर आलोचना करना छात्रा को पड़ा महंगा; पोस्ट को होर्डिंग बनाकर घर के बाहर लगाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर टिप्पणी करना कोलकाता की इंजीनियरिंग की एक छात्रा को काफी महंगा पड़ गया। कोलकाता के राजाबाज़ार साइंस कॉलेड की एमटेक फर्स्ट इयर की छात्रा राजश्री चट्टोपाध्याय को एक बड़ा झटका लगा जब उन्होंने अपने घर के बाहर अपने फेसबुक प्रोफाइल पेज को दिखाता हुए एक पोस्टर देखा जिस पर लिखा था हम मुख्यमंत्री की आलोचना करने वाले की निंदा करते हैं तुम पर

शर्म आती है। दरअसल राजश्री ने 14 अक्टूबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर देवी दुर्गी की मूर्तियों का जुलूस निकाले जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी, जिसकी अगवाई ममता बैनर्जी ने खुद की थी और इसे ‘रियो कार्निवाल को कोलकाता का जवाब’ के रूप में प्रचारित किया गया था। सड़क किनारे लगे होर्डिंग के अलावा उसे तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी स्थानीय महिलाओं की ओर से धमकियां भी मिल रही हैं। जिससे कि छात्रा बेहद डरी हुई है। वहीं जब छात्रा से इस बारे में बात करने के लिए संपर्क किया गया तो छात्रा ने कहा कि यह यात्रा का सही समय नहीं है, क्योंकि इस वक्त राज्य बेरोज़गारी और गरीबी की समस्याओं से जूझ रहा है। उसके कुछ मित्रों ने छात्रा से सहमति जताई, लेकिन कुछ इससे सहमत नहीं थे। इस पर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने काफी कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। गौरतलब है कि ममता बैनर्जी के कार्टून को लेकर हुए विवाद के बाद एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें