Kolkata Doctor Death Case: RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के लगातार विरोध के कारण प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया। सोमवार सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने कहा कि उन्होंने किसी के दबाव के कारण नहीं, बल्कि अपनी इच्छा से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस बीच बंगाल का आक्रोश पूरे देश में फैल गया है। दिल्ली, चंडीगढ़ में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल जारी है।