Kolkata Eid 2024: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कोलकाता के रेड रोड पर ईद समारोह (Eid Celebration) में शामिल हुईं. उन्होने बंगाल (Bengal) की जनता को ईद (Eid 2023) की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने (Mamata Banerjee) कहा कि “…कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए… यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे (BJP) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा… हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है… ”