BI On Kolkata Case: सीबीआई ने डॉक्टर घोष (Sandeep Ghosh) से उस व्यक्ति के बारे में भी पूछा जिसने सेमिनार हॉल के पास के कमरों की मरम्मत का आदेश दिया था, जहां ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। 9 अगस्त को, आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के सेमिनार हॉल में एक 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, और इस घटना ने पूरे देश में गुस्सा फैला दिया। इस मामले में सीबीआई (CBI) ने डॉक्टर संदीप घोष (Sandeep Ghosh) से छठे दिन लगातार पूछताछ की है…
Kolkata doctor rape-murder Live Updates: The Central Bureau of Investigation has been asked to file a status report on the probe into the case today.
https://indianexpress.com/article/india/kolkata-doctor-rape-murder-supreme-court-hearing-live-updates-9526772/