Kolkata Doctor Case: राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बीच, दिल्ली की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन्स (RDA) ने शुक्रवार, 16 अगस्त को एक संयुक्त विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह प्रदर्शन 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर किया जाएगा।