Kolkata Doctor Case: कोलकाता रेप मामले में हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। Bengal police की तफ्तीश से संतुष्ट ना होकर अदालत ने यह फैसला सुनाया है। उस एक फैसले के बाद ऐसा कहा गया कि डॉक्टर्स अपनी हड़ताल (Kolkata doctor protest) वापस ले लेंगे. अस्पताल के पूर्व उप-अधीक्षक अख्तर अली ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर चिंताएँ उठाई हैं। डॉ. घोष ने अब इस्तीफा दे दिया है।
Former Deputy Superintendent of the hospital Akhtar Ali raised grave concerns over alleged irregularities and corruption against the Principal of R.G. Kar Medical College, Dr. Sandip Ghosh, who has now resigned.