लाल सिंह चड्ढा (laal singh chaddha) को boycott करने के बाद एक बार फिर bollywood की मुश्किलें बढ़ती जा रही है… दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली जोमेटो (zomato) कंपनी के लिए ऋतिक रोशन (hritik roshan) ने जो एडवरटाइजमेंट किया है, उसमें ऋतिक ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि थाली का मन किया तो मैंने उज्जैन के महाकाल से मंगवा ली. एडवरटाइजमेंट का यह वीडियो सामने आने के बाद इसपर विवाद छिड़ गया है. मंदिर के पुजारी विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं, जानें क्यों?