Bahraich News: बहराइच एक बार फिर से खबरों में है…रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (durga puja visarjan) के दौरान जबरदस्त बवाल हुआ…जिसमें एक युवक ने अपनी जान गंवा दी…कई सारे लोग बवाल में जख्मी हो गए…महाराजगंज कस्बे में विशेष समुदाय के मोहल्ले से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा(bahraich durga visarjan) निकलते ही…डीजे बजाने और झंडा लगाने को लेकर 2 पक्षों में कहासुनी हुई…कहासुनी कब हिंसक झड़प में बदल गई और छतों से पथराव होने लगा…फायरिंग हुई…एक 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा ने जान गंवा दी…