हरियाणा(haryana) के कुरूक्षेत्र(kurukshetra) में एक बार फिर किसानों(kisan dharna) का मुद्दा गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है… कुरूक्षेत्र में किसानों ने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे(jammu delhi national highway) जाम कर दिया है… सूरजमुखी(suraj mukhi) की खरीद MSP पर करने की मांग को लेकर किसान शाहाबाद-मारकंडा में जीटी रोड पर बैठ गए हैं…. यह देख पुलिस(delhi police) ने चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है… मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है…