Kisan Andolan: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (sarvan singh pandher) ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा (arjun munda) , पीयूष गोयल (piyush goyal) और नित्यानंद राय (nityanand rai) के साथ गुरुवार (15 फरवरी) को चंडीगढ़ में किसान नेताओं बैठक (kisan leader meeting) होगी.इसी बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (sarvan singh pandher) का बयान सामने आया है. अब इस बीच कृषि मंत्री (arjun munda) का बयान आया है, बोले एमएसपी की गारंटी वाले कानून की मांग को लेकर धीरे-धीरे राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहे किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन (farmer protest) के बीच, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा (arjun munda) ने 14 फरवरी को कहा कि सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है। कृषि मंत्री (arjun munda speech) ने कहा, “हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं…हमें सभी पक्षों को ध्यान में रखकर बातचीत करनी होगी…मैं किसान संघ से अनुरोध करता हूं कि वे चर्चा का माहौल बनाए रखें।”