किम कार्दाशियां को पेरिस के होटल में बंदूक दिखाकर दो लोगों ने बंधक बनाया, वीडियो देखें

किम कार्दाशियां को पेरिस के होटल रूम में बंदूक दिखाकर दो लोगों ने बंधक बना लिया। पेरिस पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार्दाशियां के साथ एक लूट की घटना हुई जिसमें लुटेरे लाखों डॉलर के ज़ेवर लूट कर ले गए। पुलिस अफसरों की तरह कपड़े पहने दो नकाबपोश हथियारों के साथ रविवार रात होटल के कमरे में घुस आए। किम के प्रतिनिधित्व का कहना है कि

किम इस घटना से बुरी तरह व्यथित हैं, लेकिन शारीरिक तौर पर उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। किम फैशन वीक के सिलसिले में पेरिस गई थीं। उन्होंने रविवार शाम को गुवेंची का शो अटेंड किया। पिछले हफ्ते भी किम पर एक सोशल सेलिब्रिटी अटैकर ने एक रेस्तरां में घुसते समय हमला करने की कोशिश की थी। 2014 में पेरिस फैशन वीक के बाहर भी किम पर हमला हो चुका है। गनीमत रही कि दोनों हमलों में उन्हें चोट नहीं पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त किम के साथ यह हादसा हुआ तब उनके पति कायने वेस्ट उस वक्त एक शो में परफॉर्म कर रहे थे।

और पढ़ें