CM Nitish Kumar से खुली जंग के बाद JDU छोड़ चुके हैं Kushwaha, BJP से कितनी बढ़ेगी नजदीकी?

जनता दल (यूनाइटेड) से पिछले कुछ दिन से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा(upendra kushwaha) ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की और नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया। कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा करते हुए ये भी कहा कि वो राज्य विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए सभापति से मिलने का समय लेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा(upendra kushwaha)

ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए से फिर से हाथ मिलाने के मुद्दे पर पत्ते नहीं खोले हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने बड़े भाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(cm nitish kumar) से कुछ सबक लिये हैं, जिन्होंने आरजेडी(RJD) के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और कुछ ही घंटे बाद नई सरकार (बीजेपी के साथ मिलकर) बना ली थी।’’ कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर अपनी राजनैतिक पूंजी गिरवी रखने का आरोप लगाया और उप-मुख्यमंत्री तथा राजद नेता तेजस्वी यादव(Tejaswi yadav) का नाम लिये बिना उन्हें भविष्य का नेता घोषित किये जाने पर भी अप्रसन्नता जताई। कुशवाहा ने मार्च 2021 में अपनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का विलय जद(यू) में कर दिया था।

और पढ़ें