बिहार में बिहार लोक सेभा आयोग एग्जाम विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीपीएससी की ओर से नोटिस मिलने पर एजूकेटर खान सर ने जवाब दिया है. खार सर ने कहा कि, ‘BPSC ने नोटिस दिया है. आरोप लगाया है कि हमने उन छात्रों को भड़काया है, जो विरोध कर रहे हैं. वे एक शिक्षक को अपराधी कह रहे हैं. मैं बिहार लोक सेभा आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा.’
