कनाडा के पीएम के लिए डिनर, मेहमान बना भारतीय मंत्री पर जानलेवा हमले का दोषी सिख अलगाववादी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए आयोजित डिनर पार्टी में भारतीय मंत्री पर जानलेवा हमले के दोषी को आमंत्रित किया गया। गुरुवार को इस कार्यक्रम का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में कनाडा के हाई कमीशन ने किया। इस कार्यक्रम में सिख अलगाववादी जसपाल अटवाल को बतौर मेहमान डिनर में शरीक होने के लिए न्योता भेजा गया था। अटवाल ने साल 1986 में भारतीय कैबिनेट मंत्री मलकीत सिंह सिद्धू

पर वैंकूअर के द्वीप पर हमला किया था ।

और पढ़ें