Kerala Bomb Blast: केरल के कलामासेरी (Kalamassery) में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (Jamra International Convention Center) में रविवार 29 अक्टूबर की सुबह हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी डोमिनिक मार्टिन नाम के शख्स ने ली है। कोच्चि (Kochi) में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए डोमिनिक मार्टिन ने एक फेसबुक लाइव (Facebook Live) कर कहा कि उन्होंने यहोवा विटनेस प्रार्थना सभा में बम रखा था। वीडियो जारी करने के बाद डोमिनिक मार्टिन(dominic martin) ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले की जांच करेंगे। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि क्या है ‘यहोवा साक्षी’ समुदाय (Jehovah’s Witness Community) और कौन है इसे निशाना बनाने वाला डोमिनिक मार्टिन (Dominic Martin) ?
