Arvind Kejriwal Road Show Speech: मोतीनगर के रोड शो में केजरीवाल ने कहा कि अब ये लोग कह रहे हैं कि 20 दिन बाद मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा. अब अगर आप लोग चाहते हो कि ऐसा ना हो तो25 मई को AAP और INDIA ब्लॉक को वोट दे देना. उन्होंने नई दिल्ली से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में रोड शो किया.