उत्तराखंड की केदार घाटी में कुदरत का कहर देखने को मिला। रुद्रप्रयाग के रुमसी गांव में देर रात बादल फट गया। बादल फटने से भारी तबाही हुई। कई घर और खेत मलबे में दब गए। राहत और बचाव के लिए टीम मौके पर रवाना हुई। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है। ये तस्वीरें केदार घाटी की हैं, रुद्रप्रयाग के रूमसी गांव की। इससे पहले भी इस गांव के पास बादल फट चुका है। इस बार बादल फटने से जोरदार धमाके की आवाज आई। उसके बाद बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ों से मलबे के साथ बहते हुए निचले इलाकों में पहुंचने लगे। ‘जब बादल फटता है तो मलबा और पानी अपना रास्ता खुद बना लेता है।’ यह घटना केदार घाटी में हुई है।