Ashok Gehlot KC Venugopal : केसी वेणुगोपाल(kc venugopal) की दिल्ली में गुरुवार को सचिन पायलट(sachin pilot) से भी लंबी मुलाकात हुई जिसमें सुलह के फार्मूले को लागू करने पर लंबी चर्चा हुई. इसके बाद जयपुर(jaipur) पहुंचे वेणुगोपाल ने जयपुर के एक निजी होटल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(cm ashok gehlot) से मुलाकात की.