UPSC Interview: राजौरी (rajouri)से लगभग 70 किमी दूर कंथोल गांव में रहने वाली सीरत बाजी (seerat baji) ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो जम्मू कश्मीर की ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक (upsc motivation) बन गई हैं। बता दें कि सीरत बाजी (seerat baji upsc topper) ने बिना किसी कोचिंग के दूसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (upsc exam 2023) में 516 रैंक प्राप्त की है। यूपीएससी (upsc) पास करना ही, लाखों लोगों के लिए एक सपने जैसा होता है। ऐसे में सीरत बाजी (seerat bajiI) ने बिना किसी कोचिंग के यह रैंक हासिल की है। सीरत ने बताया (upsc topper interview) कि कैसे उन्होंने भारी मुश्किलों का सामना कर इस कठिन एग्जाम को पास किया।