जांच में सहयोग नहीं करने पर सीबीआई ने उठाया कदम, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति गिरफ्तार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार (28 फरवरी, 2018) को चेन्नई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार है। सीबीआई का आरोप है कि कार्ति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में सहयोग नहीं कर रहे। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब कार्ति लंदन से भारत लौटे थे। सूत्रों के अनुसार अभी उनसे एयरपोर्ट पर ही पूछताछ की जा रही है। इसके

बाद उन्हें राजधानी दिल्ली लाया जाएगा। इससे पहले 26 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। भास्कररमन को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें